नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के थाना, चौकी और डीएसपी-एसपी कार्यालय में शिकायत करने वाले लोगों को अब पावती रसीद मिलने लगी है. इतना ही नहीं पावती रसीद के अलावा अब थानों में आने-जाने वाले हर व्यक्ति का लेखा-जोखा रखने के लिए रजिस्टर भी लगाए गए हैं. खास बात ये है कि शिकायतों पर पूरी तरह से पैनी नजर रखने के लिए आला अधिकारियों ने अपने कार्यालय में फीडबैक रजिस्टर भी लगाए हैं ताकि हर शिकायत पर बारीकी से नजर रखकर उसका समय रहते निपटारा किया जा सके.
डीएसपी नूंह सुरेंद्र सिंह ने बताया कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर के आदेश पर नूंह जिले के थाना, चौकियों में अब शिकायत करने पर शिकायतकर्ताओं को पावती रसीद दी जा रही है. इसके अलावा जो लोग थानों में अनावश्यक रूप से घूमते थे और भीड़भाड़ जैसा नजारा दिखाई देता था, अब ऐसे लोगों से निजात पाने के लिए थानों में रजिस्टर लगाए गए हैं और थानों में किसी भी काम से आने वाले व्यक्ति का लेखा-जोखा रखा जा रहा है. उसके बाद ही वो अंदर थाने में प्रवेश कर थाना प्रभारी और अन्य जांच अधिकारियों से मुलाकात कर सकता है.
पुलिस विभाग के इस नये फैसले से अब जांच अधिकारियों की मनमानी पर भी पूरी तरह से नकेल कसती हुई दिखाई दे रही है. खास बात यह है कि जो फीडबैक रजिस्टर अधिकारियों की देखरेख में रहेगा, उससे अब लंबे समय तक शिकायतों को ठंडे बस्ते में नहीं डाला जा सकेगा. या तो उसकी शिकायत का समाधान होगा या फिर उस शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब इस प्रयोग से ना केवल पुलिस की कार्यशैली में सुधार आएगा बल्कि आमजन को भी त्वरित गति से न्याय मिलेगा.