नूंह: सुलभ इंटरनेशनल संस्था ने करीब 3 साल पहले नूंह जिले के गांव मरोड़ा को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर 'ट्रंप सुलभ गांव' का नाम दिया गया था.
3 साल पहले सुलभ इंटरनेशनल संस्था के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने इस गांव में ट्रंप विलेज के नाम से बड़े-बड़े बोर्ड भी लगाए और गांव में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. गांव के लोगों को उस समय बड़े-बड़े सपने दिखाए गए. यहां तक कि गांव के संपूर्ण विकास की बात की गई. सुलभ इंटरनेशनल संस्था ने नूंह के मरोड़ा गांव को गोद लेकर इसका नाम 'ट्रंप सुलभ गांव' रखा था, जिसे प्रशासन ने खारिज कर दिया था और अगले ही दिन ट्रंप विलेज बोर्ड भी हटा दिए थे.
संस्था गांव में बनवाए 95 शौचलय
सुलभ इंटरनेशनल संस्था ने यहां सिलाई सेंटर खोला, लेकिन महज डेढ़ महीने बाद ही इस सेंटर पर ताला लग गया. इसके अलावा गांव की बेटियों को कंप्यूटर सिखाने सहित कई आश्वासन दिए गए, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. हां मरोड़ा गांव में सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा करीब 95 शौचालय जरूर बनाए गए. जिसमें स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के साथ-साथ जिले को ओडीएफ बनाने में अहम भूमिका अदा की.
ट्रंप को भेजी गई थीं राखियां
गांव की बेटियों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , डॉ. बिंदेश्वर पाठक के लिए 500 - 500 राखियां रक्षाबंधन के अवसर पर बनवा कर भेजीं. गांव की बेटियों को उस समय संस्था से बड़ी उम्मीदें थीं.