नूंह/चंडीगढ़: लाल किले की प्राचीर से कोई भी प्रधानमंत्री जब देश को संबोधित करता है तो उनके जुबान से निकली हर एक बात के मायने होते हैं, प्रधानमंत्री जो भी बात कहते हैं उसका हर शब्द बहुत नपा-तुला होता है. इस साल 15 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम आयु में बदलाव के संकेत दिए हैं. माना जा रहा है कि अब लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 की जा सकती है.
लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र पर चर्चा शुरू
अब देश में ये चर्चा होने लगी है कि आखिर क्यों सरकार बेटियों के विवाह की न्यूनतम उम्र क्यों बदलना चाहती है? या फिर मोदी सरकार इससे क्या हासिल करना चाहती है. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने इस विषय पर उन्हीं से राय जानने की कोशिश जिनके बारे में ये पूरी चर्चा की जा रही है, हमारी टीम ने प्रदेश के विभिन्न तबके, परिवेश और कार्यक्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली हर उम्र की महिलाओं से सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया ली.
शहरी महिलाओं ने की फैसले की तारीफ
हरियाणा के शहरों में रहने वाली महिलाओं के विचार सरकार के फैसले को लेकर सकारात्मक है, ज्यादातर महिलाओं ने उम्र बढ़ाने के फैसले को कई जायज वहजों से सही ठहराया हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में रहने वाली महिलाएं सरकार के इस विचार से रजामंद हैं कि शादी कम से कम 21 साल की उम्र में होनी चाहिए. महिलाओं का कहना है कि 21 साल तक एक लड़की की सोचने समझने की क्षमता बढ़ जाती है.
'न्यूनतम उम्र बढ़ेगी तो शिक्षित होंगी लड़कियां'
चंडीगढ़ में रहने वाली मोनिका ने कहा वो भी इस कदम को सही मानती हैं कि लड़कियों की उम्र को बढ़ाकर 21 साल करना चाहिए. यह लड़कियों की जिंदगी में एक बेहतर कदम होगा और अपनी जिंदगी को सवारने का बेहतर मौका मिलेगा. सही उम्र में शादी होने के बाद लड़कियां अपनी जिंदगी के बारे में गंभीर होंगी और वह अपने परिवार के बारे में भी बेहतर सोच सकेंगी. वो जिंदगी से जुड़े फैसले सही तरीके से ले पाती हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वह गलत हैं. क्योंकि अगर लड़की की शादी 21 साल के बाद की जाएगी तो वो अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगी. अपने करियर को लेकर ध्यान दे पाएंगी.
'गरीब आदमी 3 साल और कैसे बेटी को खिलाएगा?'
चंडीगढ़ में ही रहने वालीं पूर्व लेक्चरर राजेश का थोड़ा अलग मत था, उनका कहना है कि अगर सरकार लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल करना चाहती है तो वह भी सरकार के इस कदम का स्वागत करती हैं, लेकिन सरकार को उन गरीब परिवारों के बारे में भी सोचना चाहिए. जिनके लिए 21 साल तक अपनी लड़की का पालन पोषण करना मुश्किल होता है. वे उसे पढ़ा भी नहीं सकते और उन्हें अपनी बेटी की रक्षा की जिम्मेदारी भी निभानी होती है. वहीं एक गरीब परिवार के साथ अपराध होता है तो उसे न्याय नहीं मिल पाता.