हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से रेप, जांच में जुटी पुलिस - nuh crime news

नूंह में 9वीं की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

rape with student in nuh
rape with student in nuh

By

Published : Mar 16, 2020, 4:43 PM IST

नूंह: स्कूल से परीक्षा देकर घर को लौट रही नाबालिग छात्रा को दो लोगों बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ बलात्कार का मामला सामना आया है. इस मामले में पुन्हाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पुन्हाना गर्ल्स स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है. बीते दिन वो स्कूल से परीक्षा देकर घर की ओर लौट रही थी. तभी रास्ते में अशोक मास्टर और देवी निवासी पुन्हाना ने मेरी पुत्री को उसकी बहन बीमार होने की बात कह कर अपने साथ ले गए. वहां उन्होंने मेरी बेटी के साथ बलात्कार किया. शिकायतकर्ता का कहना है कि पहले भी उक्त आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ बलात्कार किया था और उसे जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी वहज से ये बात उसने किसी को नहीं बताई.

नूंह में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से रेप, जांच में जुटी पुलिस

कट्टा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

इस पर घर पहुंचकर पीड़िता पूरी घटना परिजनों को बताई. बेटी की बात सुनने के बाद शिकायतकर्ता का बेटा और उसकी पत्नी आरोपियों के घर गए. वहां महिपाल और सरजीत ने उसकी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की. इसके साथ ही कौशल नाम के युवक न देशी कट्टा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़िए:CORONA से डरने की नहीं जागरुक होने की जरुरत-दुष्यंत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details