हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नाबालिग से रेप का आरोप, खाकी वर्दी ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार - girl safety

चुनावों को समय है और सरकार के बेटी बचाओ योजना की हालत जमीन पर देखने को मिल रही है. ताजा मामला नूंह के पिंगवा क्षेत्र का है जहां दो युवकों पर एक नाबालिग के साथ घर में घुसकर करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए चंद ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना पिंगवा, नूंह

By

Published : Apr 10, 2019, 5:33 PM IST

नूंह: पुलिस ने पिंगवा क्षेत्र से एक नाबालिग से रेप के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पिंगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दो युवकों पर एक नाबालिग से दो-तीन दिन पहले रेप करने का आरोप था. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के साथ बलात्कार करने सहित कई मामलों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

बता दें कि एसएचओ समसुद्दीन और उनकी टीम ने शिकायत मिलते ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने एख मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया. लड़की की उम्र 16 और आरोपियों की 12 साल बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details