नूंह: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त दिख रही है. बुधवार को नूंह में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने आए राव नरबीर ने भी नूंह में कमल खिलाने का दावा किया. राव ने कहा सिर्फ नूंह ही नहीं बल्कि तीनों विधानसभाओं यानी नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में कमल खिलेगा.
नूंह में राव नरबीर ने किया दावा, तीनों विधानसभाओं में खिलेगा कमल - PWD Minister
राव नरबीर ने नूंह में कमल खिलाने का दावा किया. राव ने कहा कि सिर्फ नूंह ही नहीं बल्कि तीनों विधानसभाओं यानी नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में कमल खिलेगा.
एक लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य
पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर ने कहा कि नूंह में सदस्यता अभियान के दौरान एक लाख सदस्य जोड़ने का प्लान है. बीजेपी सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को लेकर काम करेगी.
समय से पहले पूरा होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे
इसके अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य के सवाल पर नरबीर ने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया जारी है. कुछ क्षेत्र का टेंडर हो चुका है. 30 महीने में इस कार्य के पूरे होने की अवधि है, लेकिन इस प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा किया जाएगा.