नूंह: बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने राहुल की रैली पर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि राहुल की बहन प्रियंका के पति पर गुरुग्राम की जमीनों में गड़बड़झाले के शक की सूई घूम रही है. ईडी लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. ऐसे में राहुल गांधी की रैली का लोकसभा के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
प्रियंका के पति पर घूम रही गुरुग्राम की जमीनों में हुए गड़बड़झाले की सूई: राव इंद्रजीत - मिशन 2019
जिले के दौरे पर पहुंचे राव इंद्रजीत सिंह ने लोगों से वोट अपील की और राहुल गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि प्रदेश में राहुल की रैली का कोई असर नहीं होगा.
राव इंद्रजीत, प्रत्याशी, बीजेपी
ये भी पढ़ें: सीएम का ऑफर: गैस सिलेंडर नहीं मिला तो नेता या मंत्री के घर से ले जाएं
'जीत की लगेगी हैट्रिक'
राव इंद्रजीत ने कहा कि पहली बार गुरुग्राम लोकसभा से एक लाख से जीत, दूसरी बार ढाई लाख से जीत तो तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगेगी और इससे भी बड़ी जीत होगी.