नूंह:रविवार को जिले में कोई नया केस सामने नहीं आया है. इससे पहले रनियाला पटाकपुर गांव से केस मिला था, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है. अब इस गांव में जरूरत का सामान प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचाएंगे. खानपुर घाटी गांव के बाद जिले का ये दूसरा गांव है. जहां एक ही गांव में 5 या उससे अधिक केस सामने आए हैं. गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है साथ ही उससे लगते आसपास के कुछ गांवों को बफर जोन में शामिल किया गया है.
नूंह में कोरोना पॉजिटिव मरीज
तीन दिन पहले इसी गांव का रहने वाला 26 साल का युवक का कोरोना पॉजिटिव मिला था. ये युवक ट्रक चलाता था. इस युवक के संपर्क में सभी लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 4 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 4 में दो चालक, एक मकैनिक और एक नंबरदार शामिल है. सभी में कम कोरोना लक्षण मिले हैं. सभी 5 एक गांव के मरीजों को पिनगवां आईटीआई सेंटर में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3 दिन पहले पॉजिटिव मिला व्यक्ति हेयर कटिंग भी जानता था. जिसने कई लोगों की कटिंग तथा सेविंग की थी. सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि...