हरियाणा

haryana

रमज़ान का पाक महीना आज से शुरू, लोगों ने रखा पहला रोज़ा

By

Published : May 7, 2019, 9:34 PM IST

रमज़ान का महीना आज से शुरू हो चुका है. अगले 30 दिनों तक मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे. जिसके बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा.

आज से शुरू हुए रमज़ान

नूंह: रमज़ान का पाक महीना आज से शुरू हो गया है. दरअसल, रमज़ान-उल-मुबारक के पाक महीने का चांद रविवार को नहीं दिखाई दिया, जिसके बाद 7 मई से रमज़ान शुरू किया गया. 30 दिनों के रोज़ों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा.

रमज़ान का पाक महीना आज से शुरू

दिन में सन्नाटा, शाम को बाजारों में रही रौनक
भीषण गर्मी में रमजान माह का आगाज हो चुका है. दिन में भीषण गर्मी की वजह से सड़क-बाजार में सन्नाटा पसरा रहा , लेकिन शाम होते ही बाजारों और मस्जिदों में भीड़ उमड़ गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर और इफ्तारी कर रोजा खोला.

फलों के दाम में इजाफा
रमजान के चलते फलों के दाम भी बढ़ गए हैं. साथ ही बर्फ, तरबूज और निंबू की डिमांड भी काफी बढ़ गई है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details