नूंह: समाजसेवी राकेश जैन ने जिला राहत कोष में मंगलवार को करीब डेढ़ लाख रुपये की राशि डोनेट किया. राकेश जैन ने ये राशि कोविड-19 से निपटने और इंतजामों को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन को ये राशि दी.
आपको बता दें कि फिरोजपुर झिरका शहर के रहने वाले राकेश जैन प्रदेश के जाने-माने बिजनेसमैन हैं. इसके साथ- साथ और आरके जैन हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं. कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए राकेश जैन ने शुरुआती दिनों में भी हाथ बढ़ाए थे.