नूंह: पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में बारिश से गांव और शहरों में जलभारव की स्थिति बनी हुई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नूंह में भी बारिश की वजह से कई गांवों में जलभराव (water logging in nuh) हो गया है. जलभराव इतना है कि गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिससे लोग काफी परेशान हैं. इसी को देखते हुए कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने नूंह शहर से जल निकासी के कार्य का निरीक्षण किया और नगर निकाय, जन स्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
विधायक आफताब अहमद (aftab ahmed mla nuh) ने एसडीएम नूंह, जिला उपायुक्त नूंह अजय कुमार से भी बातचीत कर जल निकासी कार्य की रफ्तार तेज करने व इस व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बात की है. नूंह विधायक आफताब अहमद बीते कई दिनों से जिला प्रशासन के साथ बैठक कर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए काम कर रहें हैं और लगातार जल निकासी कार्य का ना केवल निरीक्षण कर रहें हैं बल्कि खुद मौके पर जा जा कर इस मामले में आ रही बाधाओं को प्रशासन के सहयोग से पूरा कर रहे हैं.
विधायक आफताब अहमद ने बताया कि भारी बारिश (rain in nuh) के बाद से ही वो सभी सबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक कर रहे हैं, उजीना डायवर्जन ड्रैन से जल निकासी कराई जा रही है. 7 मोटर इंजन जल निकासी के लिए लगाए गए हैं और कार्य को और तेज गति दी जाएगी. विधायक ने बताया कि निरिक्षण के दौरान उन्होंने पाया की काफी घरों में पानी घुस गया है, जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है.