नूंहः हरियाणा के नूंह जिले में सीएम फ्लाइंग व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने पुन्हाना खंड के 6 राशन डिपो पर (CM Flying raid in Nuh) छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को दो राशन डिपो पर राशन वितरण में गड़बड़ी मिली. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने दो डिपो धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के डीएसपी राजेश चेंची ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को राशन वितरण में गड़बड़ी की सूचना मिली थी.
उन्होंने कहा कि गांव सिंगार, गुलालता और मढीयाकि के डिपो होल्डर गरीबों के राशन वितरण में गड़बड़ी की (Irregularities In Ration Shops in nuh ) शिकायत आई थी. सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार व उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नूंह की संयुक्त टीम डिपो पर रेड (Raid on ration depot in nuh) की. टीम ने गांव गुलालता अटैच खोटा पट्टी में तारीफ डिपो होल्डर व रसूलपुर डिपो को चेक किया.
जहां पर जांच के दौरान डिपो पर पीओएस मशीन के अनुसार 596 क्विंटल 31 किलोग्राम गेहूं, 11 क्विंटल 28 किलोग्राम चीनी, 39 क्विंटल 91 किलोग्राम बाजरा, 11 क्विंटल 43 किलोग्राम नमक कम मिला. सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव मंढीयाकी में साबिर डिपो की जांच की. जांच के दौरान इस डिपो पर पीओएस मशीन के अनुसार 6 क्विंटल 50 किलोग्राम गेहूं व 17 किलोग्राम चीनी कम पाई गई.