हरियाणा में बोले राहुल गांधी, नोटबंदी, जीएसटी पॉलिसी नही छोटे व्यापारियों को मारने के हथियार हैं नूंह: अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा (Bharat Jod Yatra in Haryana) पहुंची. उनकी अगुवानी के लिए नूंह जिले में राजस्थान बॉर्डर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, हरियाणा काग्रेस अध्यक्ष उदयभान, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल समेत बड़ी संख्या में नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. राहुल गांधी ने इसके बाद जनता को संबोधित किया और कई बड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार को फेल बताया.
जीएसटी और नोटबंदी छोटे दुकानदारों को मारने का हथियार-राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Nuh) के दौरान मुझे बेरोजगार युवक मिलते हैं, जो बताते हैं कि उन्होंने डिग्री तो ले ली लेकिन उनको पास कोई काम नहीं हैं. आज सबसे बड़ी समस्या इस देश में बेरोजगारी की है. राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 5-7 लोग जो चाहते हैं इस देश में कर लेते हैं. वो अरबपति हैं. उनके ऊपर लाखों करोड़ का कर्जा है. जबकि छोटे व्यापारियों को किनारे लगा दिया गया है. मैनें अपने भाषणों में हमेशा कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी पॉलिसी नही है बल्कि छोटे व्यापारियों को मारने का हथियार है. जिसका लक्ष्य ये है कि सबसे अमीर हिंदुस्तान के 2-3 लोगों को सारा धन पकड़ा दिया जाये.
महिलाओं से बात करते राहुल गांधी ये भी पढ़ें-21 दिसंबर को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, यहां जानिए शेड्यूल
नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं-अपने चिरपरिचित अंदाज में राहुल ने एक बार फिर बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. मुझसे बीजेपी के नेताओं ने पूछा इस यात्रा की क्या जरूरत है. क्या जरूरत है कन्याकुमारी से कश्मीर चलने की. मैने उनको जवाब दिया. आपके नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. जब भी ये लोग इस देश में नफरत फैलाने निकलते हैं, तब हमारे कांग्रेस की विचारधारा के लोग प्यार और मोहब्बत फैलाने का काम करते हैं. ये विचारधार की लड़ाई है. ये पुरानी लड़ाई है. एक विचारधारा जो कुछ चुने हुए लोगों को फायदा पहुंचा रही है, और दूसरी विचारधारा जो आम लोगों के लिए जीती है.
राहुल गांधी के साथ रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा. मैं कोई तपस्वी नहीं हूं-नूंह में जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कई लोग मुझे कहते हैं कि आप भारत को जड़ने का काम कर रहे हैं. ये बहुत बड़ी तपस्या है. इस राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में करोड़ों तपस्वी हैं जो हर रोज खेतों में काम करते हैं. मजदूरी करते हैं. सड़कों पर रहते हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर चलकर मैने कोई बड़ा काम नहीं किया है. इससे बड़ा काम हर रोज किसान, मजदूर, दुकानदार सब करते हैं. राहुल ने कहा किकन्याकुमारी से चलकर कश्मीर में हम तिरंगा लहराकर छोड़ेंगे. कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है. ये यात्रा हिंदुस्तान के गरीबों, किसानों, छोटे दुकानदारों और बेरोजगारों की है.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी. महीने में एक दिन पूरी कैबिनेट चलेगी पैदल- अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आजकल नेताओं और जनता के बीच में खाई पैदा हो गई. हमारी यात्रा ने इस खाई को कम करने का प्रयास किया है. आज के नेता भाषण देते हैं लेकिन जनता से नहीं मिलते. हमारी यात्रा में शामिल नेता लंबे भाषण नहीं देते, लोगों से मिलते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वादा किया है कि अब महीने में एक बार उनकी पूरी कैबिनेट 15 किलोमीटर पैदल जलकर जनता के बीच जाएंगी. राहुल गांधी ने कहा कि मैं अपने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी से अनुरोध करूंगा कि कांग्रेस की जहां भी सरकार है, वहां की कैबिनेट महीने में एक बार जनता के बीच पैदल चलकर पहुंचे.
राहुल गांधी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा. राहुल गांधी ने कड़ी ठंड और धुंध के बीच सुबह 6 बजे यात्रा शुरू कर दी. उनके साथ कांग्रेस बड़े नेता भी चल रहे हैं. राहुल गांधी सुबह 10 बजे फिरोजपुर झिरका की अनाज मंडी में रुके. फिरोजपुर झिरका में नेताओं के साथ मंथन करने के बाद उनकी यात्रा 4 बजे नसीर बास के लिए रवाना होगी. नूंह के रास्ते राहुल गांधी से महिलाओं और युवाओं ने भी मुलाकात की.
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा मार्ग- फिरोजपुर झिरका के बाद शाम 4 ये यात्रा नासिरबस पहुंचेगी. उसके बाद शाम 5 बजे भड़ास में रुकेगी. नूंह के अकड़ा में आज राहुल गांधी रात्रि ठहराव करेंगे. 22 दिसंबर को 106 वें सुबह 6 बजे मलाब गांव के पास पेट्रोल पंप से यात्रा फिर शुरू होगी. सुबह 10 बजे यात्रा का ब्रेक फिरोजपुर, नूंह के नमक में होगा. फिर 4 बजे पदयात्रा घसेरा से शुरू होगी. शाम 7 बजे फिर से यात्रा का ब्रेक बल्लभगढ़ में अंबेडकर चौक सोहना पर होगा.
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा मार्ग भारत जोड़ो यात्रा रोकने का अनुरोध- इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सांसदों द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चिंता जताए जाने का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुरोध किया कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता तो वह भारत जोड़ो यात्रा निलंबित करने पर विचार करें. भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया. सांसदों ने केंद्रीय मंत्री से यह सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है कि मार्च में भाग लेने से पहले तथा बाद में, इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों को पृथकवास में रखा जाए. मांडविया ने गांधी और गहलोत से राजस्थान में तीन सांसदों द्वारा किए गए अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- देश हित में रद्द की जाए भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी से मनसुख मंडाविया की अपील