हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 550 लोगों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा - नूंह कोरोना संदिग्ध क्वारंटाइन पीरियड

प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस केस पाए जाने वाले नूंह जिले के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 550 लोगों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो गया है. बाकी बचे करीब 150 लोगों का भी 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड जल्द ही पूरा होने जा रहा है.

quarantine period of 550 people completed nuh
quarantine period of 550 people completed nuh

By

Published : Apr 18, 2020, 9:11 PM IST

नूंह:जिले में क्वारंटाइन किए गए कोरोना संदिग्ध लोगों में से तकरीबन 550 लोगों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है. इसमें सबसे बड़ी संख्या तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों की है.

प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस केस पाए जाने वाले नूंह जिले के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. बाकी बचे करीब 150 लोगों का भी जल्द ही 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने जा रहा है. क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद लोगों में कोरोना के संक्रमण के लक्षण मिलने के कम ही चांस रहता है.

क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 550 लोगों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा

इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नूंह जिले के फिरोजपुर, नमक, मालब, सालाहेड़ी, सोंख हॉस्टल, पिनगवां में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे. जिनमें तकरीबन 700 लोगों को रखा गया था.

उन्होंने बताया कि मालब गांव में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 205, फिरोजपुर नमक में 122, सालाहेड़ी में 198, सोंख हॉस्टल में 46 लोग अपना एकांतवास पूरा कर चुके हैं. पूरा होने वालों में देश के अलग-अलग प्रदेशों और विदेश से आए तब्लीगी जमात के सदस्य अधिक है.

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की सबसे अधिक संख्या नूंह में है. संदिग्ध लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखना नूंह के लिए राहत भरी खबर है. वहीं पूरे देश में कोरोना के फैलाने में तबलीगी जमात का हाथ माना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः-यमुनानगरः लॉकडाउन से चलते एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री को अरबों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details