हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुन्हाना अनाज मंडी में शुरू हुई बाजरे की खरीद, इंतजामों से खुश दिखे 'अन्नदाता' - नूंह बाजरा सरकारी खरीद

पुन्हाना अनाज मंडी पहुंचे किसान मंडी में की गई व्यवस्थाओं से खुश नजर आए. किसानों ने कहा कि मंडी में बिजली, पानी, शौचालय, साफ- सफाई और बैठने के सही प्रबंध किए गए हैं.

purchase of millet started in punhana grain market
पुन्हाना अनाज मंडी में शुरू हुई बाजरे की खरीद, इंतजामों से खुश दिखे 'अन्नदाता'

By

Published : Oct 3, 2020, 12:10 PM IST

नूंह:हरियाणा में फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. अगर बात नूंह जिले की सबसे बड़ी पुन्हाना अनाज मंडी की करें को वहां भी बाजरा की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. यहां किसानों का बाजरा समर्थन मूल्य 2,150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है.

पहले दिनों की तुलना में मंडियों में इस बार कम किसान देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि इस बार सिर्फ वो ही किसान मंडी आ रहे हैं जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और रोस्टर के हिसाब से किसानों को बारी-बारी से बुलाया जा रहा है.

पुन्हाना अनाज मंडी में शुरू हुई बाजरे की खरीद, इंतजामों से खुश दिखे 'अन्नदाता'

पुन्हाना अनाज मंडी पहुंचे किसान मंडी में की गई व्यवस्थाओं से खुश नजर आए. किसानों ने कहा कि मंडी में बिजली, पानी, शौचालय, साफ- सफाई और बैठने के सही प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़िए:शुक्रवार को हरियाणा में कैसी रही फसल की सरकारी खरीद ? देखें स्पेशल रिपोर्ट

वहीं मार्केट कमेटी के सचिव शैलेंद्र बंसल ने कहा कि किसानों के लिए जो सरकारी भाव बाजरा का निर्धारित किया गया है, उसी दर के हिसाब से खरीद की जा रही है. साथ ही अगर किसी भी किसान को कोई दिक्कत है, तो वो मार्केट कमेटी पुन्हाना के अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं. मार्केट कमेटी ने आढ़तियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को अनाज मंडी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details