नूंहःपुन्हाना के लोग एक अलग तरीके की मांग कर रहे हैं. आपने कई बार सुना होगा कि कहीं लोग नए बस अड्डों की मांग कर रहे हैं तो कहीं नए रूटों पर बस चलाने की. लेकिन पुन्हाना के लोग कह रहे हैं कि उन्हें पुराने रूटों पर ही बसें दे दी जाएं.
नूंहः 40 साल से चल रही पुन्हाना-चंडीगढ़ बस सेवा बंद, लोग नाराज़ - नूंह
यहां के लोगों का कहना है कि पहले पुन्हाना से जयपुर जाने वाली बस बंद की गई और अब यहां से चंडीगढ़ जाने वाली बसभी बंद कर दी गई है जो पिछले 40 साल से चल रही थी.
40 साल से जो बस चंडीगढ़ जा रही थी वो भी बंद की
यहां के लोगों का कहना है कि पहले पुन्हाना से जयपुर जाने वाली बस बंद की गई और अब यहां से चंडीगढ़ जाने वाली बसभी बंद कर दी गई है जो पिछले 40 साल से चल रही थी.
लोगों को हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ हमारी राजधानी है और वहीं पर हाईकोर्ट भी है इसलिए वहां से लोगों का काम लगा रहता है लेकिन रोडवेज विभाग ने वहां के लिए बस बंद कर दी है अब दिल्ली या गुरुग्राम से बस बदलकर चंडीगढ़ जाना पड़ता है जो काफी परेशानियों का सबब बन रहा है.