नूंह: सूबे के सबसे पिछड़े उपमंडल पुन्हाना के सबसे बड़े गांव सिंगार और आसपास के गांवों का विकास गति पकड़ने जा रहा है. नीति आयोग भारत सरकार द्वारा जब से हरियाणा के नूंह जिले को पिछड़े जिलों की सूची में शामिल किया है, तब से केंद्र सरकार इस जिले के विकास को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है.
क्रिटिकल गैप फंडिंग के तहत अब सिंगार गांव का कायाकल्प होने जा रहा है. इस योजना के तहत सिंगार गांव को विकसित करने के लिए तकरीबन 2 करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन को मिल चुकी है. अगर कोरोना महामारी की दस्तक नहीं होती तो अब तक काफी हद तक गांव की सूरत बदल जाती. कोरोना से विकास की रफ्तार धीमी तो जरूर हुई है, लेकिन अब दोबारा से ये गति पकड़ने जा रही है.
गांव में पंचायती राज, स्कूल शिक्षा, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पर्यावरण, डिजिटल योजना के अलावा महिलाओं के विकास के लिए सेनेटरी नैपकिन के साथ-साथ वीटा मिल्क चिलिंग सेंटर भी बनने जा रहा है. ये जानकारी वैशाली शर्मा आईपीएस एसडीएम पुन्हाना ने पत्रकारों को खास बातचीत के दौरान दी.