हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जुनैद मौत मामला: PCR में आगजनी और पुलिस पर पथराव करने वाले 200 लोगों पर केस दर्ज - punhana police junaid death

पुन्हाना में एक युवक की मौत के बाद शुरू हुआ बवाल अभी तक थमा नहीं है. शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पीसीआर में आग लगा दी. अब पुलिस ने करीबन 200 लोगों पर केस दर्ज किया है.

junaid murder case
junaid murder case

By

Published : Jun 13, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 12:11 PM IST

नूंह:जुनैद मौत मामले में पुन्हाना पुलिस ने हुड़दंग करने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था. अब पुलिस ने पीसीआर को आग लगाने और पथराव करने के मामले में 59 नामजद के लिए अलावा 100-150 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है.

बता दें कि शनिवार देर रात मृतक जुनैद का पोस्टमार्टम हुआ. जिसके बाद जमालगढ़ गांव में सुपुर्द खाक कर दिया गया. अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद पुलिस के खिलाफ पुन्हाना पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. पुन्हाना में रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित परिजनों ने बताया कि 31 मई को जुनैद और उसके दोस्त बारात से नूंह लौट रहे थे. जहां से फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने उन्हें चोरी और ऑनलाइन ठगी के शक पर हिरासत में लिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जुनैद की बेरहमी से पिटाई की. जिसकी वजह से जुनैद की मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि जब उनको पता चला कि जुनैद को पुलिस उठाकर ले गई है तो उन्होंने फरीदाबाद पुलिसव से बातचीत की. जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने उनसे जुनैद को छोड़ने की एवज में 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

ये भी पढे़ं-जुनैद मौत मामले में पुलिस ने दी सफाई, बोले- युवक को थी किडनी की बीमारी

जुनैद का भाई आजाद 70 हजार रुपये की रिश्वत लेकर उसे फरीदाबाद पुलिस हिसारत से छुड़वाकर लाया था. जिसके करीब 10 दिन बाद जुनैद की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जुनैद को इतनी बुरी तरह से पीटा गया था कि उसकी तबियत बिगड़ती चली गई. जिसके बाद उसने शनिवार को दम तोड़ दिया.

ये भी पढे़ं-हरियाणा में युवक की मौत के बाद बवाल, सड़क पर आगजनी, पुलिस PCR में लगाई आग

जुनैद की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुन्हाना रोड पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पीसीआर में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. बिगड़ते हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया. अब ग्रामीण और परिजन आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-घरवालों ने जारी की पुलिसकर्मियों की कथित फोन रिकॉर्डिंग, 'छोरे का नया शरीर है खराब मत करवा, ऐसा कर दूंगा कि यू खाण-खाण का रहवेगा कमाण का नहीं'

Last Updated : Jun 13, 2021, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details