हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुन्हाना नगरपालिका के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप, पैतृक संपत्ति को नियम विरुद्ध पोतों के नाम किया - Nuh latest news

नूंह जिले के पुन्हाना नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगा है. मामला पैतृक संपत्ति को नियम विरुद्ध पोतों के नाम करने का है. इस संबंध में आरोपियों के चाचा ने केस दर्ज कराया है.(Punhana Municipality Corruption)

Punhana Municipality Corruption
पुन्हाना नगरपालिका के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप.

By

Published : Apr 17, 2023, 8:12 PM IST

नूंह: जिले के पुन्हाना नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक व्यक्ति की प्रॉपर्टी को पुत्रों के नाम न करके सीधा तीन पोतों के नाम करने का मामला समाने आया है. इस संबंध में आरोपियों के चाचा ने केस दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में देवेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी वार्ड नं.-8 ने बताया कि उनकी करीब 1800 गज की एक प्रॉपर्टी वार्ड नं.-13 पुरानी सब्जी मंडी के नजदीक है, जो पहले से ही उनके पिता स्व. छोटेलाल पुत्र रामप्रसाद के नाम से चली आ रही है. नगरपालिका पुन्हाना के रिकॉर्ड में उक्त प्रॉपर्टी आईडी छोटेलाल के नाम से ही है तथा उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स स्वयं छोटेलाल के नाम से जमा किया है. साथ ही नगरपालिका ने नो ड्यूज भी छोटेलाल के नाम से ही जारी किया है.

पढ़ें :यूपी के शूटर्स ने की थी हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर निखिल की हत्या, पुलिस ने साजिशकर्ता और शूटर्स सहित 9 को दबोचा

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें पुन्हाना नगरपालिका द्वारा हाउस टैक्स भरने का नोटिस मार्च 2022 में छोटेलाल के नाम से ही दिया गया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके बड़े भाई के लड़कों ने फर्जीवाड़ा कर प्रॉपर्टी को अपने नाम करा लिया है. अब पुन्हाना नगरपालिका का रिकॉर्ड में अमर, रासबिहारी व सुनील कुमार पुत्र उग्रसेन के नाम दिखाई जा रही है.

पीड़ित ने बताया कि जमीन के रिकॉर्ड में नगर पालिका कर्मचारी व अमर, रासबिहारी व सुनील इलाहाबाद होडल ने मिलीभगत कर उनके हिस्से की जमीन को हड़पने की नियत से हेराफेरी की है. जबकि रिकॉर्ड के मुताबिक इस जमीन पर उनका भी हिस्सा है. नगरपालिका के पत्र के अनुसार यह जमीन छोटेलाल के नाम दर्ज है. पटवारी की फर्जी तस्दीक के आधार पर प्रॉपर्टी को नगरपालिका पुन्हाना से ऑथराइज्ड भी करा दिया है जो पूर्ण रूप से नियम के खिलाफ है.

पढ़ें :Smack Smuggling in Faridabad: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने 80 लाख की स्मैक के साथ 2 आरोपियों को दबोचा

इसके बारे में वो कई बार नगरपालिका में शिकायत भी कर चुका है, लेकिन कुछ भूमाफिया के साथ मिलकर उक्त आरोपियों ने फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. वहीं, जांच अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है. बता दें कि मामले में फर्जीवाड़ा करने का आरोप नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगा है. जिन्होंने पटवारी की फर्जी तस्दीक को देखकर प्रॉपर्टी को ऑथराइज कर दिया. इस मामले में नगरपालिका के सचिव और कनिष्ठ अभियंता जांच के घेरे में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details