नूंह:जिले में गौ तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला की टपकन गांव सामने आया है. जहां पुलिस ने गौ तस्करों से 10 गौवंशो को छुड़ाकर गौशाला भेज दिया. वहीं गौ तस्कर पुलिस की भनक लगने के बाद मौके से फरार हो गए.
नूंहः पुन्हाना पुलिस ने गौ तस्करों से 10 गौवंशों को छुड़ाया - latest news nuh
नूंह के टपकन गांव से पुलिस ने गौ तस्करों से 10 गौवंशों को छुड़ाकर गौशाला भेज दिया. वहीं गौ तस्कर पुलिस की सूचना मिलने के बाद मौके से फरार हो गए.
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि गौ स्तकरी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सीएस स्टाफ पुनहाना सहायक उप निरीक्षक अजीत नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टपकन गांव की पहाड़ी से 10 गोवंशों को गौ तस्करों से के कब्जे से छुड़ा लिया गया. वहीं गौ तस्कर पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं गौवंशों को गौशाला भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला, बोले- मैं कैंडिडेट नहीं