हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में देशी कट्टे सहित इनामी बदमाश गिरफ्तार, पलवल में एटीएम मशीन चोरी की वारदात को दिया था अंजाम - नूंह में बदमाश गिरफ्तार

पलवल जिले में हुई एटीएम चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इनामी बदमाश को नूंह अपराध शाखा ने (prize miscreants arrested in nuh) गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने 1 दिन के रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

prize miscreants arrested in nuh
एटीएम काटने का आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 11:41 AM IST

नूंहःअपराध जांच शाखा नूंह ने इनामी बदमाश को (prize miscreants arrested in nuh) गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जिला पलवल में एटीएम मशीन काट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पकड़ा गया आरोपी 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश है जिसका नाम जुनैद है. वो टांई जिला का रहने वाला है जिससे अवैध हथियार देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार ने बताया कि गत 6 सितंबर को सहायक उप निरीक्षक टेकचन्द अपनी टीम के साथ गस्त पर घासेडा बस अड्डा नूंह मौजूद थे.

उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जुनैद पुत्र असलूप निवासी टांई थाना सदर जो एटीएम कटर है वो शहर में है. उसने जिला पलवल में एटीएम चोरी की वारदात (palwal atm theft) को अंजाम दिया था. इनामी बदमाश के पास अवैध हथियार भी है. आज वो पुलिस से छुपकर कहीं जाने की फिराक में रेवासन केएमपी पुल के उपर हथियार सहित बैठा है. जिस सूचना पर दबिश देकर जुनैद को काबू किया. तलाशी लेने पर जुनैद से 1 देशी कट्टा बरामद हुआ है. जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

आरोपी पर सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत नूंह थाना रोजकामेव (police station nuh) में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई. प्रथम पूछताछ में आरोपी जुनैद ने जिला पलवल में एक एटीएम मशीन काटने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया. जुनैद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण मंडल रेवाडी से 5 हजार रुपये का ईनामी बदमाश है. जुनैद की गिरफ्तारी की सूचना संबन्धित पुलिस को दी गई है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी जुनैद से काफी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है. आरोपी को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को अपराधों की रोकथाम व बदमाशों की धरपकड के सख्त निर्देश दे रखे हैं. इसलिये पुलिस ने जिले में वांछित अपराधियों को दबोचने का अभियान चला रखा है.

इसे भी पढ़ें-कैथल में लूट गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 लुटेरों को किया गिरफ्ता

Last Updated : Sep 8, 2022, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details