हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर किसान जीत सकते हैं इनाम, जानें कैसे होगा आवेदन - कृषि मंत्रालय किसान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (quiz contest 2021) का आयोजन किया जा रहा है. यहां जानिए आप कैसे आवेदन दे कर सकते हैं.

prime minister fasal bima yojana quiz contest
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर किसान जीत सकते हैं इनाम, जानें कैसे होगा आवेदन

By

Published : Aug 4, 2021, 7:12 PM IST

नूंह:कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) जैसी महत्वकांक्षी योजना के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है. अब इसी कड़ी में मंत्रालय की ओर से 21 अगस्त तक ऑनलाइन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है. 21 जून से शुरू हुई इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम राशि पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.

जिला उपायुक्त ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरुकता लाने के तहत इस प्रतियोगिता का शुरू किया गया है. किसान इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में 21 अगस्त को भाग ले सकते हैं. उपायुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी भाषा में किया जा रहा है. प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रतिभागी https://pmfby.gov.inपर जाकर उपलब्ध सामग्री पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़िए:'फसल बीमा योजना' के तहत इन फसलों का होगा बीमा, जानिए देना होगा कितना प्रीमियम

उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है. उसे अपना नाम, पता जन्मदिन, सही मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के साथ संबंधित विभाग को वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा.

ये भी पढ़िए:अब इस तारीख तक किसान करा सकेंगे खरीफ फसलों का बीमा, प्रदेश सरकार ने बढ़ाई समयावधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details