नूंह: जिले में कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है. वहीं इसी बीच डेंगू-मलेरिया को लेकर भी चिंता बढ़ने लगी है. इसी को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त शक्ति सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना कि तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए हमने कम्युनिटी मेडिसन के अलावा सम्बंधित डॉक्टरों से बातचीत की है.
उन्होंने बताया कि अगर कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया के केस सामने आते हैं तो उससे कैसे निपटना होगा, साथ ही कहां से दवाई की व्यवस्था हो सकती है. इन सभी चीजों का आंकलन किया जा रहा है. जिले में कोरोना के केस तो कम हो रहे हैं, लेकिन बारिश का मौसम आ रहा है तो ऐसे में डेंगू, मलेरिया आने लगते हैं. उन्हीं से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है.