हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारी करें तैयारीः जिला निर्वाचन अधिकारी - haryana

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों को सफलता पूर्वक करावने के लिए जिले के सभी विभागध्यक्ष की एक बैठक आयोजित की गई.

By

Published : Feb 12, 2019, 3:03 AM IST

नूंहः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पकंज कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों को सफलता पूर्वक करावने के लिए जिले के सभी विभागध्यक्ष की एक बैठक आयोजित की गई. उपायुक्त ने सभी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ती करें और चुनाव के कार्य को गंभीरता पूर्वक लेकर समय पर सम्पन कराएं, जिससे चुनाव के दौरान विभिन्न कार्यो के लिए ड्यूटी लगाई जा सके. पंकज ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने वोट सुनिश्चत करने व चुनाव में वोट का प्रयोग के बारे में प्रेरित किया व नजदीकि लोगों को नए वोट बनवाने बारे में जागरुक करें व ईवीएम और वीवीपैट के बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे उस समय किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन न हो. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टोल फ्री नम्बर 1950 के बारे में भी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details