नूंह: रंगाला राजपुर 220 केवी पावर हाउस के ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से करीब 7 पावर हाउस से जुड़े करीब 150 गांवों की बिजली पिछले करीब 36 घंटों से बंद है.
फिरोजपुर झिरका, पिनगवां शहरों से लेकर कई बड़े बैंकों का कामकाज बिजली आपूर्ति नहीं होने से बंद है, तो बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं. बिजली विभाग के पास बिजली आपूर्ति बहाल होने का कोई जवाब नहीं है. भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे हालात में लोगों को रात गुजारनी पड़ रही है.
मवेशियों से लेकर इंसान तक को अब पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी तो चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन इंसान खूब हाय तौबा मचा रहा है. जानकारी के अनुसार रंगाला राजपुर 220 केवी पावर हाउस से पिनगवां व बुबलहेड़ी, फिरोजपुर झिरका, साकरस, अगोन, हिरवादी, बसई पावर हाउस की बिजली सप्लाई होती है.