हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में पिछले 36 घंटों से 150 गांवों की बिजली गुल - nuh latest news

नूंह के करीब 150 गांवों में पिछले 36 घंटों से बिजली नहीं आ रही है. फिरोजपुर झिरका, पिनगवां शहर से लेकर कई बड़े बैंकों का कामकाज बिजली आपूर्ति नहीं होने से बंद है.

electricity cut of 150 villages in nuh
electricity cut of 150 villages in nuh

By

Published : Sep 13, 2020, 3:40 PM IST

नूंह: रंगाला राजपुर 220 केवी पावर हाउस के ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से करीब 7 पावर हाउस से जुड़े करीब 150 गांवों की बिजली पिछले करीब 36 घंटों से बंद है.

फिरोजपुर झिरका, पिनगवां शहरों से लेकर कई बड़े बैंकों का कामकाज बिजली आपूर्ति नहीं होने से बंद है, तो बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं. बिजली विभाग के पास बिजली आपूर्ति बहाल होने का कोई जवाब नहीं है. भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे हालात में लोगों को रात गुजारनी पड़ रही है.

36 घंटों से करीब 150 गांवों की बिजली गुल, देखें वीडियो

मवेशियों से लेकर इंसान तक को अब पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी तो चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन इंसान खूब हाय तौबा मचा रहा है. जानकारी के अनुसार रंगाला राजपुर 220 केवी पावर हाउस से पिनगवां व बुबलहेड़ी, फिरोजपुर झिरका, साकरस, अगोन, हिरवादी, बसई पावर हाउस की बिजली सप्लाई होती है.

रंगाला पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में फाल्ट के कारण ये समस्या पैदा हुई है. ये कोई पहली बार नहीं हुआ है, कई बार रंगाला राजपुर पावर हाउस में खराबी आने की वजह से अकसर सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित होती है.

रंगाला से पिनगवां तक खराब केबल इत्यादि लगाने की बजह से भी बार-बार कट लगते हैं. मामूली बरसात या आंधी में ही पिनगवां पावर हाउस से जुड़े दर्जनों गांवों को बिजली नहीं मिलती. बिजली पावर हाउस रंगाला के इंचार्ज समरान ने कहा कि शाम तक उनका पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले करीब 150 गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब कोरोना के अलावा डेंगू से भी लड़ेगा हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details