हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह डीसी ने की लोगों से अपील, 14 अप्रैल तक टाल दें सभी प्रकार के कार्यक्रम

डीसी नूंह ने कहा कि पुन्हाना, तावडू, फिरोजपुर झिरका में दूध, सब्जी, राशन आदी की सप्लाई घरों में करने के लिए कुछ दुकानदार और वालंटियर सामने आए हैं. लोग घरों में ही रहें. उनको जरूरत की सभी चीजें घर पर ही जिला प्रशासन मुहैया कराएगा.

postpone all types of programs till 14 April says DC nuh
postpone all types of programs till 14 April says DC nuh

By

Published : Mar 26, 2020, 7:53 AM IST

नूंह:डीसी नूंह पंकज ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से अपील की है कि 14 अप्रैल तक सभी प्रकार के कार्यक्रमों को टाल दें. उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि कोई भी धार्मिक या शादी का कार्यक्रम है तो उसको फिलहाल टाल दें. ऐसी शादी का क्या फायदा कि कुछ दिन बाद पता चले कि दूल्हा-दुल्हन को ही संक्रमण है. उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

दैनिक जरूरत की चीजों पर नहीं रहेगी पाबंदी

डीसी नूंह ने कहा कि पुन्हाना, तावडू, फिरोजपुर झिरका में दूध, सब्जी, राशन आदी की सप्लाई घरों में करने के लिए कुछ दुकानदार और वालंटियर सामने आए हैं. लोग घरों में ही रहें. उनको जरूरत की सभी चीजें घर पर ही जिला प्रशासन मुहैया कराएगा.

नूंह डीसी ने की लोगों से अपील

डीसी नूंह ने कहा कि जल्द ही सप्लाई करने वाली दुकानों और वालंटियर की सूची जारी कर दी जाएगी. कोरोना वायरस की रोकथाम और इसके बचाव को लेकर प्रशासन की ओर तमाम सुविधाएं तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला के सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा का कंट्रेल रूम सुचारू रूप से चल रहा है. जिसपर संपर्क करके कोई भी जानकारी ली जा सकती है.

उपायुक्त पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन प्रदेशभर के निर्देशानुसार गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है. कोरोना की इस लड़ाई में सभी को भागीदारी करनी होगी और एकजुटता के साथ लड़ना होगा.

कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता लेने और कोई सूचना देने के लिए जिला के नागरिकों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. मंडीखेड़ा अस्पताल में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर इस प्रकार हैं. कंट्रोल रूम नंबर 7027855102 , एंबुलेंस हेल्पलाइन 108 , 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 9416012195 , 9728473773 है.

ये भी पढे़ं-कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- आज रात से पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details