नूंह:पॉलीथिन को लेकर नूंह जिला अब गंभीर नजर आ रहा है. जिला उपायुक्त पदम सिंह ने जिले को पॉलीथिन मुक्त बनाने की एक मुहिम चालाई है. इस मुहिम के अंतर्गत लोगों को पॉलीथिन के बहिष्कार को लेकर जागरुक किया जाएगा.
पॉलीथिन मुक्त करने पर जोर
जिला उपायुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी को कार्यालय से लेकर शहर व गांवों को स्वच्छता अभियान की मुहिम से जोड़ेंगे. व्यापक जन-जागरूकता के साथ अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी अभियान में सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाना है और जिले के प्रत्येक व्यक्ति की इसमें भागीदारी सुनिश्चित करनी है.
नूंह बनेगा पॉलीथिन फ्री! क्लिक कर देखें वीडियो ये भी जाने- फतेहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, देखिए कैसे कांग्रेसियों ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
पॉलीथिन पर लगेगा प्रतिबंध
उन्होंने कहा कि भारतीय लोग स्वच्छ हैं लेकिन भारत देश को स्वच्छ बनाना है. जब तक हमारे आस-पास का माहौल स्वच्छ नहीं होगा तो हमें स्वच्छ रहने के लिए अधिक मेहनत करनी पडेगी. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग करना जब हम स्वयं बंद करेगें तो इस पर अपने आप प्रतिबंध लग जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान की तारीफ की
उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य संस्थाओं की भागीदारी भी इस अभियान में सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की तारीफ की और कहा कि इस अभियान के कारण सामाजिक जीवन में काफी बदलाव आया है और लोगों में जागरूकता आई है. इसकी कमियों को सुधारकर इस अभियान को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे
पॉलीथिन को बताया जानलेवा
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ-साथ बच्चों को भी अभियान से जोड़ने की जरूरत है, क्योंकि उनके द्वारा कही गई बातों का प्रभाव बड़ों पर पड़ता है और अधिक लोग अभियान से जुड़ पाते हैं. उन्होंने पॉलीथिन जानलेवा बताया है.