नूंह: जिले में 26 से 28 सितंबर तक चलने वाला पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. जिला सूक्ष्म रोग अधिकारी जितेन्द्र के मुताबिक इस अभियान के दौरान स्लम ऐरिया में पूरा ध्यान दिया जा रहा है. पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए मेवात में 3,13,341 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस अभियान के तहत पहले दिन बूथ दिवस पर केवल 96,759 बच्चों को अभिभावकों ने बूथ पर लाकर पोलियो की दो बूंद पिलाई. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर -घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जा रही है तो मंगलवार को ईंट-भट्टों पर भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में आशा व आंगनवाड़ी वर्कस को विशेष हिदायत दी गई है.