नूंह: पंचायत चुनाव लड़ने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification in Haryana Panchayat election) कराने वाले लोगों को इन दिनों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए न केवल जेब ढीली करनी पड़ रही है बल्कि पसीना भी बहाना पड़ रहा है. पंच, सरपंच, पंचायत समिति, जिला पार्षद चुनाव लड़ने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन अति महत्वपूर्ण है. पुलिस वेरिफिकेशन पहले ऑनलाइन हो रही थी, लेकिन चुनावी शंखनाद होते ही ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया.
लोगों के पास ऑफलाइन वेरिफिकेशन कराने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है. पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए लघु सचिवालय नूंह स्थित एसपी कार्यालय में दिन निकलते ही भारी भीड़ जमा हो जाती है. कई दिन बीत जाने के बाद भी एक व्यक्ति का वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा फोटोस्टेट करने वाले तथा ऑनलाइन चालान बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर भी मोटी कमाई कर रहे हैं.