नूंह: अप्रैल महीने में बिछोर गांव के जंगल में कुएं में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. देसी तमंचा के साथ पुलिस ने आरोपी मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है. हत्यारोपी का एक साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश में टीमें गठित की हुई हैं.
मर्डर का आरोपी गिरफ्त में आया, दूसरे की तलाश जारी - nuh
आरोपी और उसके साथी ने जितेंदर की पिटाई की और बाद में बोरवेल के गड्ढे में गिरा दिया. बोरवेल में लगे पानी के पंखे में सर लगने के बाद लगी गंभीर चोट की वजह से जान चली गई.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 5 अप्रैल बिछोर आरोपी मोहम्मद, इरशाद और मृतक जितेंदर ने शराब पी. शराब के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ. आरोपी और उसके साथी ने जितेंदर की पिटाई की और बाद में बोरवेल के गड्ढे में गिरा दिया. बोरवेल में लगे पानी के पंखे में सर लगने के बाद लगी गंभीर चोट की वजह से जान चली गई.