नूंहः भारत बंद के दौरान जिले में मंगलवार को पुलिस का पहरा सख्त रहने वाला है. जिले में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर पड़ोसी राज्यों की सीमा से सटे इलाके में पुलिस ने अभी से बैरिगेटिंग कर दी है. और पुलिस जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है.
पुलिस ने दमकल विभाग, वाटर कैनन से लेकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले इत्यादि का प्रबंध भी किया है. डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि भारत बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटने दी जाएगी, अधिकारियों को स्थानीय विधायकों के अलावा गांव के सरपंच से मुलाकात करने के निर्देश भी दिए गए हैं. जिले की तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं और कांग्रेस भारत बंद का समर्थन करने का ऐलान कर चुकी है. इसलिए भारत बंद का पूरा असर इस जिले में देखने को मिल सकता है.