नूंह: हरियाणा के नूंह जिले की पुलिस की टीम ने एक तावडू इलाके में हुई एक बच्ची के अपहरण के मामले को महज सात घंटे में सुलझाने में सफलता हासिल की है. 7 साल की बच्ची को खेलते समय बद नियति से अगवा कर लिया गया था लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 साल की मासूम को महज 7 घंटे में किडनैपर्स के चंगुल से ना केवल सकुशल छुड़ा लिया बल्कि बच्ची को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होने दिया.
पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कि बीते एक जून को शाम करीब 4 बजे तावडू इलाके अंतर्गत एक गांव से एक अज्ञात युवक बाइक पर 5 साल की बच्ची को खेलते समय किडनैप करके ले गया था. पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली तो सीआईए तावडू तथा सदर थाना की पुलिस के अलावा डीएसपी तावडू ने मौके का मुआयना किया और छानबीन शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत महज 7 घंटे में बच्ची को किडनैपर से मुक्त करा लिया. इसके अलावा किडनैपर को भी वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक सहित धर दबोचा. अपहरणकर्ता का नाम तसलीम उर्फ भूरा है. ये पलवल के सराय खटोला का रहने वाला है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी ने इससे पहले किस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है इसलिए उसे रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है.