नूंह: जिले में पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है. नूंह पुलिस ने जिले के तावडू पचगावां मार्ग पर लावारिस अवस्था में खड़े एलपी ट्रक से गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है, लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ पाई है.
बता दें कि पुलिस ने लावारिस अवस्था में एक ट्रक देखा. इसके बाद जब अंदर तलाशी ली तो पुलिस हैरान हो गई. ट्रक के अंदर से पुलिस को 71 किलो गांजा मिला है. पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया, लेकिन ट्रक के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. तावडू पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एलपी ट्रक किसका है और इसमें गांजा सप्लाई करने वाला व्यक्ति कौन है?
एसएचओ जितेंद्र राणा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बंद पड़े क्रेसर जॉन के पास एलपी ट्रक खड़ा है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने जाकर देखा कि ट्रक के अंदर 71 किलो से अधिक गांजा रखा हुआ था. एसएचओ ने कहा कि गांजा पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-टिड्डी हमला: कैथल कृषि उपनिदेशक से जानें टिड्डियों से जुड़ी अहम बातें
गौरतलब है कि इससे पहले ही शनिवार को ही पुलिस ने नूंह के शिकारपुर गांव के बस अड्डा के पास से 26 हजार नशीली गोलियां बरामद की थी. वहीं इन दवाइयों की तस्करी करने वाला शख्स पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहा. बता दें कि तावडू इलाका नशे का गढ़ बनता जा रहा है. सीआईए तावडू के अलावा तावडू पुलिस ने गांजे की पिछले करीब 15 दिन में चार-पांच बार बड़ी खेप बरामद कर चुकी है.