हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0: दूसरे दिन नूंह में पुलिस ने बढ़ाई सख्ती - नूंह लॉक डाउन अपडेट

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बढ़ाए गए दूसरे चरण के लॉक डाउन का गुरुवार को दूसरा दिन रहा. इस दौरान नूंह जिले में सख्ती देखने को मिली.

nuh
nuh

By

Published : Apr 16, 2020, 4:09 PM IST

Updated : May 17, 2020, 4:30 PM IST

नूंह: लॉक डाउन का हरियाणा के नूंह जिले में शुरू से ही ठीक ठाक पालन हो रहा है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या अधिक होने के कारण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पहले से ही कुछ ज्यादा चौकन्ना व सतर्क नजर आ रहा है.

हरियाणा पुलिस के जवान जिले के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उन्हें चेक कर रहे हैं. सिर्फ उन्हीं लोगों को आने-जाने की अनुमति दी है जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए हैं और प्रशासन से उन्होंने इसकी इजाजत लिखित में ली हुई है.

अभी भी दूसरे चरण के 19 दिन के लॉक डाउन में 17 दिन का समय बचा हुआ है. अगर इस महामारी से अपने आपको, अपने गांव, इलाके, देश-प्रदेश को बचाना है तो लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना होगा. घरों में रहना, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना, बार-बार अपने हाथ धोना, मास्क लगाकर ही बाहर निकलना- यह कुछ ऐसे उपाय हैं, जो इस बीमारी से निपटने के लिए कारगार बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार- विज

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लकर अभी भी नूंह जिला हरियाणा में नंबर एक पायदान पर है. 48 केस अब तक इस जिले में सामने आ चुके हैं जिनमें से आज ही एक मरीज ठीक होकर अपने घर लौटा है. कुल मिलाकर मंजिल अभी दूर व कठिन है लेकिन हिदायतों का पहले से ज्यादा सख्ती से पालन करना होगा, ताकि तेजी से फैल रहे इस कोरोना पर कंट्रोल किया जा सके.

Last Updated : May 17, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details