पुलिस ने पकड़े तीन जुआरी, 5150 रुपये बरामद
नूंह जिले में जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. पुलिस ने सूचना पर तीन जुआरियों को पकड़ा है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
नूंह: पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन जुआरियों को दबोचने में सफलता हासिल की है. जुआरियों के कब्जे से 5150 रुपये बरामद किए गए हैं. एसएचओ समसुद्दीन और उनकी टीम ने जुआरियों को शिकरावा गांव से हिरासत में लिया है. एसएचओ पिनगवां ने बताया कि उन्हें सुचना मिली कि शिकरावा गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. उसी सुचना के आधार पर बताए गए स्थान से शौकीन, शाहिब एवं आजाद निवासी उटावड़ को जुआ खेलते हुए दबोच लिया गया.