नूंह:नासिर-जुनैद हत्याकांड के बाद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. हरियाणा-राजस्थान से लगते कस्बों में हरियाणा पुलिस हर रोज फ्लैग मार्च कर कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पिनगवां कस्बे में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति व्यवस्था और भाईचारा कायम रखने का आह्वान किया. गौरतलब है कि भिवानी बोलेरो कांड के बाद से नूंह में पुलिस प्रशासन सतर्क है.
पिनगवां थाना प्रभारी अजयवीर भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो गई है. जिले में धारा 144 लगी हुई है. इलाके में अमन शांति बनी रहे, इसलिए बुधवार को नगर के मुख्य मार्गों पर पुलिस फ्लैग मार्च निकाला गया. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि सोशल मीडिया या अन्य किसी प्रकार की अफवाहों से बचे.
पढ़ें:गुरुग्राम में जी20 के गमले चुराने वाला करोड़पति चोर गिरफ्तार, साथी की तलाश में जुटी पुलिस