हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: 9 जमातियों पर जानकारी छिपाकर बाहर घूमने का आरोप, मुकदमा दर्ज - नूंह में 9 जमातियों पर केस

कोविड-19 महामारी से संक्रमित करने की कोशिश करने और लॉक डाउन संबंधित सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नगीना थाने में 9 तबलीगी जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

police filed case against 9 jamati
जमातियों पर जानकारी छुपा कर बाहर घुमने का आरोप

By

Published : Apr 11, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 8:53 PM IST

नूंह: शुक्रवार को नगीना थाना पुलिस द्वारा लॉक डाउन के द्वारा आदेशों की अवहेलना करने के जुर्म में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जमातियों पर कार्रवाई की है. ये सभी जमाती नगीना कस्बे में घूम रहे थे. तबलीगी जमात में राजस्थान से गए जान मोहम्मद पुत्र जगरू ,मुस्तकीम पुत्र तैयब, साकिर पुत्र सुलेमान, अब्दुल रसीद पुत्र मजीद, तारीफ पुत्र यूनुस, यूनुस पुत्र मुल्ला, आलम पुत्र इसराइल, शहबाज पुत्र साहिल ,तालिम पुत्र इस्लाम. ये सभी नगीना कस्बे के ही रहने वाले हैं.

इन सभी जमातियों जमात से वापस आने बाद भी प्रशासन से सूचना छिपाने का आरोप लगा है. सभी जमातियों पर कोविड-19 महामारी के संबंध में सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान दिए गए आदेश अनुसार अपना डॉक्टरी परीक्षण ना करवाने और ऐसा करके आमजन के जीवन को खतरे में डालकर सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगा है. साथ ही इनपर जानबूझकर गांव के लोगों को संक्रमित करने की कोशिश का भी आरोप लगा है. पुलिस ने सभी जमातियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि नूंह जिला ही हरियाणा में सबसे ज्यादा प्रभावित है, और यहां संक्रमितों में भी सबसे ज्यादा जमती ही हैं, फिर इस तरह की लापरवाही दिखाती है कि कुछ लोग समाज के प्रति कितने जिम्मेदार हैं

ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः फूल की खेती बर्बाद, अकेले जींद को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 163 हो गई है, जबकि प्रदेश में 139 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में ही देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है और पूरे प्रदेश में 139 एक्टिव केसों में जमातियों की संख्यां 106 है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details