हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने काटे 200 गाड़ियों के चालान

नूंह में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस की सख्ती देखने को मिली. लॉकडाउन का नियम तोड़ने वाले कई लोगों के पुलिस ने चालान काटे.

Police cut challans 200 vehicles during lockdown in nuh
Police cut challans 200 vehicles during lockdown in nuh

By

Published : Mar 31, 2020, 6:39 PM IST

नूंह: आज लॉकडाउन सातवां दिन है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी लोगों को घरों में रहने की हिदायते दी गई हैं, लेकिन कई लोग बेवजह घर से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस तरह-तरह के कदम उठा रही है. नूंह की सड़कों पर लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती देखने को मिली.

पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को लेकर पुलिस ने कई चालान काटे. बता दें कि पिनगवां पुलिस ने तकरीबन 150-200 गाड़ियों के चालान काटे हैं, जिनमें से 70-80 दोपहिया वाहनों को इंपाउंड भी किया गया हैं.

ये भी जानें-नूंह: कोविड-19 से निपटने के लिए उद्योगपति आर.के जैन ने दिए 5 लाख रुपए

इससे पता चलता है कि जो लोग बेवजह लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूम रहे हैं, उनके प्रति पुलिस का रवैया बेहद सख्त है. इससे पहले पुलिस ने लोगों से कई बार अपील भी की, लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं पड़ा. जब बात नहीं बनी तो आखिरकार पुलिस को ये कदम उठाना पड़ा.

पिनगवां थाना प्रभारी रतनलाल ने जब वाहनों को इतनी बड़ी तादाद में इंपाउंड किया, तो लोग पैदल ही चलने को मजबूर हो गए. पिनगवां पुलिस की सख्ती का असर सड़कों पर दिखने लगा है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ये कार्रवाई सिर्फ बेवजह सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ है.

बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी किया गया है, लेकिन कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे है, जिसके बाद पुलिस को सख्ती से कदम उठाने पड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details