हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पकड़े दो इनामी बदमाश - nuh police caught crooks

नूंह पुलिस ने दो इनामी बदमाश को पकड़ है. इन दोनों बदमाशों से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. इन दोनों बदमाशों की तलाश कई राज्य की पुलिस कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने इन दोनों को कोर्ट में पेश करेगी.

Police caught two prize crooks with illegal weapons in nuh
Police caught two prize crooks with illegal weapons in nuh

By

Published : May 7, 2020, 4:21 PM IST

नूंह: सीआईए2 पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. ये दोनों बदमाश कई राज्य की पुलिस की राडार में थे.

आपको बता दें कि पकड़े गए एक आरोपी पर 25 हजार और दूसरे आरोपी पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन बदमाशों को पकड़ने के लिए 6 मई को निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. सीआईए2 टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटला-मेवली रोड मोहम्मदपुर गांव के पास तुरंत रैड कर दोनों इनामी बदमाशों को अवेध हथियारों के साथ पकड़ा था.

पुलिस की पूछताछ में एक ने अपना नाम जमशेद बताया जो फिरोजपुर झिरका और दूसरे बदमाश ने अपना नाम इदरीश जो घासेड़ा गांव का रहने वाला था. दोनों बदमाशों की तलाशी लेने पर जमशेद के कब्जे से एक कट्टा देसी 315 बोर और इदरीश के कब्जे से दो अवैध जिंदा रौंद मिले हैं.

ये भी जानें-पानीपतः अंतिम संस्कार के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

दोनों बदमाश को लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने इस संबंध में उनके खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 अवैध असला के तहत मामला दर्ज किया है. पूछताछ में इरदीश ने तीन वारदात को कबूला है.

जमशेद नाम के बदमाश ने गुजरात, उड़ीसा, पूना, महाराष्ट्र, सूरत, भरूच, पलवल, गुरुग्राम और मथुरा किए गए कई अपराध को कबूला है. इस बदमाश पर कई एटीएम काटने का भी आरोप था. यूपी में इस बदमाश पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस बदमाश को कई राज्य की पुलिस तलाश रही थी. फिलहाल दोनों बदमाशों से और गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details