नूंह: जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार तस्करों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. नूंह जिले के पिनगवां पुलिस ने गुरुवार को बिनोला से लदे ट्रक में बिनोला की बोरियों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता (Ganja recovered from track in Nuh) हासिल की है. पुलिस ने आरोप के पास से 631 किलोग्राम गांजे की 20 बोरियां बरामद हुआ है. पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसएचओ तरुण दहिया ने बताया कि पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर पिनगवां थाने के सामने पुलिस बेरिकेडिंग कर ट्रक नंबर एचआर- 74 ए- 9081 रुकवाया गया. ट्रक को थाना परिसर में अंदर ले जाकर जब बिनोला की बोरियों को नीचे उतरवाना शुरू किया, तो बोरियों के नीचे दबे 30 किलो वजन के करीब 20 बोरे निकाले गए. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी बोरों का वजन किया गया तो सभी 20 बोरों में 631 किलोग्राम गांजा निकला. जिसकी कीमत मार्किट में कीमत 50 लाख रुपये आकी जा रही है.