हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आइशर कैंटर से 15 गाय बरामद, गो तस्कर खाएंगे अब जेल की हवा - hard news

गोकशी के लिए राजस्थान ले जाए जा रहे गोधन को नूंह सीआईए पुलिस ने गो तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन गो तस्करों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है.

गिरफ्त में गो तस्कर

By

Published : Feb 16, 2019, 8:29 PM IST

नूंह: गोकशी के लिए राजस्थान ले जाए जा रहे गोधन को नूंह सीआईए पुलिस ने गो तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन गोतस्करों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है.

गिरफ्त में गो तस्कर


मिली जानकारी के मुताबिक तस्करों से आइशर केंटर (एचआर-74ए-9224) बरामद कर गोधन को संगेल गोशाला में छोड़ दिया गया है. आपको बता दें कि आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया गया.

गिरफ्त में गो तस्कर

तीनों गोतस्करों की पहचान साबिर पुत्र कमरूद्दीन गांव ढाणा, हन्ना पुत्र लियाकत गांव अगोन व आबिद पुत्र अख्तर गांव मूलथान के रूप में हुई है. तीनों गोतस्कर लंबे समय से गोतस्करी के धंधे में शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details