हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: सल्ली और अम्मी गैंग के तीन मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

नूंह में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पिछले कई सालों से कई राज्यों में चोरी, लूट, डकैती और अपरहण की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है.

Police arrested three most wanted miscreants in nuh
Police arrested three most wanted miscreants in nuh

By

Published : Oct 11, 2020, 4:52 PM IST

नूंह: जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने दो दर्जन वारदातों में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. करीब 6 साल जेल में रहने के बाद तीन महीने पहले जेल से छूटकर आया सल्ली और अम्मू गैंग का करीब दो दर्जन वारदातों में वांछित बदमाश मुस्ताक और उसके अन्य 2 साथी बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है.

हथियार के साथ तीन खुंखार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से कई हथियार और चोरी की गई बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन पर अपराधों पर लगाम लगाते हुए इंचार्ज अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने रास्ता रोककर अवैध हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे तीन बदमाशों को अवैध हथियार, जिसमें दो जिंदा रौंद, एक लोहा रॉड सरिया ,मोटरसाइकिल व अन्य सामान शामिल थे को बरामद किया है.

लूट की योजना बना रहे थे ये बदमाश

सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार प्रभारी सीआईए तावडू के नेतृत्व में गठित टीम को गश्त के दौरान गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि 3 नौजवान लड़के तावडू रोड पहाड़ी में बंद पढ़े धर्म कांटा के बने कमरा के पीछे अवैध हथियार और मोटरसाइकिल पर बैठकर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं, जिस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए की टीम ने मौका पर दबिश देकर तीन शख्स को अवैध हथियार हत्यारों के साथ काबू किया.

इन राज्यों में भी दे चुके हैं वारदात को अंजाम

तीनों आरोपियों से सामान बरामद कर विभिन्न धाराओं के थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने लूट, डकैती, चोरी, अवैध हथियार रखने, गैंगस्टर एक्ट, अपरहण करने व अन्य प्रकार की करीब दो दर्जन वारदातों को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नूंह, दिल्ली, हथीन, शेरगढ़ जिला मथुरा, गुरुग्राम, रेवाड़ी ,थाना मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा और अन्य राज्यों में अंजाम देना स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में लगे अनिल विज के पोस्टर, भाकियू ने दी 3 नवंबर को रोड जाम की चेतावनी

पुलिस की कार्रवाई शुरू

गिरफ्तार आरोपी मुस्ताक उर्फ हुकडी, आजाद और जावेद से मुकदमा के संबंध में और गहनता से पूछताछ की जा रही है और इनकी गिरफ्तारी के बारे में अन्य राज्यों व जिलों की पुलिस को सूचना दे दी गई है. आरोपियों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details