नूंह: जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने दो दर्जन वारदातों में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. करीब 6 साल जेल में रहने के बाद तीन महीने पहले जेल से छूटकर आया सल्ली और अम्मू गैंग का करीब दो दर्जन वारदातों में वांछित बदमाश मुस्ताक और उसके अन्य 2 साथी बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है.
हथियार के साथ तीन खुंखार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने इन बदमाशों के पास से कई हथियार और चोरी की गई बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन पर अपराधों पर लगाम लगाते हुए इंचार्ज अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने रास्ता रोककर अवैध हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे तीन बदमाशों को अवैध हथियार, जिसमें दो जिंदा रौंद, एक लोहा रॉड सरिया ,मोटरसाइकिल व अन्य सामान शामिल थे को बरामद किया है.
लूट की योजना बना रहे थे ये बदमाश
सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार प्रभारी सीआईए तावडू के नेतृत्व में गठित टीम को गश्त के दौरान गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि 3 नौजवान लड़के तावडू रोड पहाड़ी में बंद पढ़े धर्म कांटा के बने कमरा के पीछे अवैध हथियार और मोटरसाइकिल पर बैठकर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं, जिस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए की टीम ने मौका पर दबिश देकर तीन शख्स को अवैध हथियार हत्यारों के साथ काबू किया.