हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया बाइक चोर, 6 बाइक बरामद - नूंह में चोर से छह बाइक बरामद

नूंह में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े बाइक चोर को पकड़ा है. सलीम नाम के इस आरोपी के घर से 6 बाइकें मिली हैं. एवीटी की स्टाफ टीम ने इस इस आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

police arrested bike thief in nuh
बाइक चोर

By

Published : Jan 8, 2020, 5:35 PM IST

नूंह:मेवात में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले बड़े चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास से एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया है.

बड़े चोर की धरपकड़

आरोपी की पहचान हो गई है जिसका नाम सलीम है और पिनगवां का निवासी है. आरोपी से पूछताछ में पुलिस ने पांच चोरी की बाइक उसके घर से बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे भौंडसी जेल में भेज दिया गया. आपको बता दें कि एएसआई धर्मेंद्र ने अपनी टीम के साथ इस सलीम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया.

बाइक चोर गिरफ्तार, देखें वीडियो

एवीटी स्टाफ ने चोर को पकड़ा

आरोपी ने भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन पुलिस के बिछाये जाल में वह फंस गया. एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि एसपी संगीता कालिया ने एवीटी स्टाफ को गत 10 जून 2019 को बनाया था. जिसका कार्यालय ओल्ड डीएसपी निवास नूंह में बनाया गया था.

ये है एवीटी स्टाफ की सफलता

एवीटी स्टाफ ने अब तक बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग, आदि अपराध पर लगाम लगाने में काफी सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि इस टीम ने 34 मुकदमे दर्ज किये गए. 42 आरोपी पकड़े, 56 बाइक बरामद की है. टाटा 407, हाइवा के अलावा 7 देशी तमंचा, 6 जिंदा कारतूस, 35 पेटी देशी - अंग्रेजी शराब, सट्टा कारोबारियों से नकदी बरामद करने के अलावा करीब 60 वाहनों के चालान भी काटे है.

ये भी जाने- ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 176 लोगों की मौत

एवीटी की इस स्टाफ की टीम ने अपराध और अन्य चोरी की वारदात पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाबी प्राप्त की है. पुलिस ने बताया कि जिनकी बाइक है उनकी पहचान करके बाइक वापस दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details