नूंह:लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. नूंह जिले में सभी थाना प्रभारियों को लाइसेंसी हथियारों को जल्द जमा कराने की हिदायत पुलिस विभाग ने दी हुई है. लोग भी धीरे-धीरे अपने लाइसेंसी हथियारों को पुलिस थानों से लेकर गन हाउस इत्यादि पर जमा करा रहे हैं.
पुलिस प्रशासन ने लोगों को दी हिदायत, जल्द जमा करवा दें लाइसेंसी हथियार - पुलिस प्रशासन
चुनाव में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले में लोगों को हिदायत दी कि जल्द ही अपने हथियार जमा करा दें.
![पुलिस प्रशासन ने लोगों को दी हिदायत, जल्द जमा करवा दें लाइसेंसी हथियार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3141851-thumbnail-3x2-d.jpg)
फाइल फोटो
क्लिक कर देखें वीडियो
लाइसेंसी हथियार जमा करने की दी गई हिदायत
पिनगवां थाना प्रभारी शमसुद्दीन ने बताया कि उनके थाने में अब तक करीब 50 हथियार जमा करा दिए गये हैं. जिन्होंने अभी तक हथियार जमा नहीं कराए हैं. उन्हें भी जल्द जमा कराने की हिदायत दी जा रही है. चुनाव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा रहे हैं.