नूंह:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में (PM Inaugurates Oxygen Plants) प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन कर उसे राष्ट्र के लिए समर्पित किया. इस दौरान हरियाणा के नूंह जिले को भी प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन संयंत्र मिला. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन चौधरी जाकिर हुसैन ने जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की धरती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश की जनता को 35 ऑक्सीजन प्लांट समर्पित किया हैं. कुल मिलाकर कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन की किल्लत की तस्वीरें देशभर से सामने आई थी. उसको देखते हुए अब ऑक्सीजन का ढांचा सरकार ने मजबूत कर दिया है. अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में पीएम केयर्स फंड की तरफ तहत बनाए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से अब प्रतिदिन 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा.
ये भीपढ़ें- मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर तेजी से पार हो रहा- पीएम मोदी