हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, तनाव दूर करने के देंगे टिप्स - नूंह ताजा समाचार

1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम (exam discussion program) के तहत छात्रों को संबोधित करेगें. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के 5वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा.

pariksha pe charcha program
pariksha pe charcha program

By

Published : Mar 30, 2022, 7:44 PM IST

नूंह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा नाम के कार्यक्रम (exam discussion program) के तहत परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के साथ सीधा संवाद (PM Modi interaction with students) करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव, पढ़ाई परीक्षा, करियर और अन्य से संबंधित सवालों के जवाब देते हैं. इस संदर्भ में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरडी शर्मा ने बुधवार को मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

जिसमें आरडी शर्मा ने बताया कि छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संवाद के 5वें संस्करण का आयोजन एक अप्रैल 2022 को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को मनोबल ऊंचा रखने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे और परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने संबंधित टिप्स देंगे. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा का तनाव कम करने के महत्वपूर्ण उपाय भी छात्रों को सुझाए जाते हैं.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और परीक्षा के तनाव को दूर करने के बारे में अपनी अंतदृष्टि विद्यार्थियों के साथ सांझा करेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पर https://www.youtube.com/watch, फेसबुक, दुरदर्शन, डीडी भारती, डीडी न्यूज सभी चैनल पर देखा जा सकता है. प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वो परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बढ़चढकर भाग लें.

ये भी पढ़ें- 10वीं फेल शख्स की कला के दीवाने हुए लोग, दिलचस्प है नेपाली पश्मीना शॉल बनाने की कहानी

जवाहर नवोदय विद्यालय नूंह के प्रभारी प्राचार्य आरडी शर्मा ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के बैनर विद्यालय की वेबसाइट, फेसबुक पेज तथा ट्विटर पर अपलोड किये गए हैं. विद्यालय में समस्त छात्रों तथा अध्यापकों को इस कार्यक्रम को लाइव दिखाने की व्यवस्था की है. इसमें सभी अभिभावकगण एवं कार्यक्रम देखने हेतु इच्छुक सभी व्यक्ति भी आमंत्रित हैं. उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह स्थल तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा तथा आर्ट एवं क्राफ्ट कार्य की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details