नूंह:पिनगवां पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से जुआ खेल रहे दस जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए जुआरियों से करीब 9970 रुपये नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए.
पिनगवां थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में पिनगवां-पलवल मार्ग पर स्थित बावड़ी के पास जुआरी बड़ी संख्या में जुआ खेल रहे हैं. अगर रेड की जाए तो ना केवल जुआरियों को पकड़ा जा सकता है. बल्कि उनसे नकदी आदि भी बरामद की जा सकती है.
ये भी पढे़ं-सिरसा: लूट गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में 11 वारदातें कबूली
पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारकर निजामत और निसार पुत्र दीनू, रंजीत पुत्र मंटोली, इरफान पुत्र लल्लू, गयूर अली पुत्र खुर्शीद अली निवासी पिनगवां, खुशी मोहम्मद पुत्र यासीन निवासी बादली, अय्यूब पुत्र दीनू, मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल जलील निवासी रहपुआ को गिरफ्तार किया है. जिनसे 7430 रुपये की बरामदगी की गई है.
इसके अलावा पुलिस ने खेड़ी कला गांव से फारूक पुत्र हुसैन खान, कन्हैया पुत्र सोहनलाल को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2540 की नकदी बरामद की गई है. बाद में पुलिस ने सभी को जमानत पर छोड़ दिया है.