हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी, नूंह में हुई पायलट रिहर्सल - मेवात चुनाव समाचार 2019

वोटिंग को लेकर नूंह जिला निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ ना हो इसके लिए पायलट रिहर्सल का आयोजन किया.

Pilot rehearsal for voting in nuh

By

Published : Oct 2, 2019, 9:49 PM IST

नूंह: चुनाव के समय किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसको लेकर चुनाव आयोग ने नूंह में पायलट रिहर्सल का आयोजन किया. इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज, जोनल मजिस्ट्रेटों, सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी तथा वैकल्पिक पीठासीन मौजूद रहे.

पोलिगं अधिकारियों की पायलट रिहर्सल

चुनाव की गंभीरता को समझते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने इन तमाम अधिकारियों को चुनाव से संबधित जरूरी निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार ही मतदान को संपन्न करवाया जाए. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट से संबधित निर्देश भी दिए.

नूंह में पायलट रिहर्सल, देखें वीडियो

जिला निर्वाचन आयोग के निर्देश

उन्होंने कहा कि मॉक पोल समाप्त होन के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को क्लीयर करें और वीवीपैट से सभी स्लिपें बाहर निकालें, इसके बाद ही मतदान शुरू करवाएं. साथ ही सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की हैंडबुक को ध्यान पूर्वक पढ़ें, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का संदेह न रहे.

चुनाव आयोग की पोलिंग अधिकारियों को जारी हिदायतें

  • पोलिंग बूथ पर किसी एजेंट के पास नहीं होगा मोबाइल फोन
  • सुबह सात बजे शुरू होगा मतदान
  • शाम 6 तक किया जाएगा मतदान
  • हर एक घंटे पर कितने प्रतिशत वोट पड़े जानकारी अधिकारी को दें.
  • हर पोलिंग बूथ पर दिव्यांगो के वोट के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे अशोक तंवर, बोले- 5 करोड़ में बिकी सोहना सीट

इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग बूथ पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए पहले से पुलिस और सेना के जवान मौजूद होंगे, जो बूथ पर होने वाले हर क्रिया पर नजर रखेंगे. अगर कोई अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details