नूंह: मेवात के जेतलका-मल्हाका मोड के पास बाइक को बचाने के चक्कर में एक पिकअप बिजली के खंभे से टकरा (Pickup collided with electric pole in Nuh) गई. जिससे बिजली का खंभा टूटकर सड़क पर गिर गया और 4-5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गया. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घटना स्थल पर हादसे को देखकर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में घायलों को नलहड अस्पताल में भर्ती कराया.
नूंह में बिजली के खंभे से टकराई पिक अप गाड़ी, करंट लगने से कई लोग झुलसे - नूंह में बिजली के खंभे से टकराई पिक अप
नूंह जिले में एक पिक अप गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा (Pickup collided with electric pole in Nuh) गई. टक्कर के बाद बिजली का खंभा गाड़ी पर गिर गया जिससे करंट लगने से कई लोग घायल हो गये. घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार बडेड गांव का एक परिवार सिंगार गांव से रिश्तेदारी में से मिट्टी देकर घर की ओर लोट रहा था. जैसे ही वह मल्हाका मोड के पास पहुंचे तो दूसरी सड़क से अचानक एक बाइक सामने निकली, जिसे देखकर पिकअप चालक संतुलन खो बैठा और पिकअप सड़क के किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई.
पिकअप की टक्कर से बिजली का खंभा टूटकर सड़क पर गिर गया. चालू बिजली के तारों की चपेट में आने से दो बच्चे भी झुलस गए. चश्मदीदों के मुताबिक पिकअप में एक ही परिवार के लोग सवार थे. घायलों में दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल लोग बडेड गांव के बताए जा रहे हैं, जो सिंगार गांव से रिश्तेदारी में मौत होने के बाद मिट्टी देकर घर की ओर लौट रहे थे.