हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फोगाट खाप ने लखीमपुर हादसे में मारे गए किसानों को दी श्रद्धांजलि - लखीमपुर हादसा किसान मौत

चरखी दादरी में मंगलवार को फोगाट खाप की अगुवाई में किसानों व सामाजिक संगठनों द्वारा लखीमपुर हादसे में मारे गए किसानों (lakhimpur farmers death) की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

Phogat Khap tribute to farmers
lakhimpur farmers death

By

Published : Oct 12, 2021, 4:10 PM IST

चरखी दादरी:लखीमपुर हादसे में मारे गए किसानों (lakhimpur farmers death) को मंगलवार को चरखी दादरी में फोगाट खाप की अगुवाई में किसानों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान किसानों को शहीद का दर्जा देने के साथ-साथ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया. साथ ही स्पष्ट किया गया कि लखीमपुर खीरी में मृत किसानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. किसानों के साथ मिलकर खापें, इसके लिए जो भी लड़ाई होगी लड़ने को तैयार हैं.

दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में फोगाट खाप की अगुवाई में किसानों व सामाजिक संगठनों द्वारा मृत किसानों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व सचिव सुरेश फोगाट ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर लगातार अत्याचार कर रही है. जबकि किसान शांतिपूर्ण तरीके से कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा: मृत किसानों के लिए अंतिम अरदास आज, प्रियंका होंगी शामिल

लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री की बर्खास्तगी व उनके बेटे को फांसी की सजा दिलाने के लिए खाप व किसान मिलकर संघर्ष करेंगे. सभा में ये भी निर्णय लिया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लड़ाई जारी रखेंगे और मोर्चा से आंदोलन तेज व बड़ा करने के बारे में भी विचार-विमर्श किया जाएगा. खाप सचिव सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया है. साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. अब किसान चुप नहीं बैठेंगे, संयुक्त किसान मोर्चा के समक्ष बड़े स्तर पर आंदोलन को लेकर बात रखेंगे. आंदोलन में शहीद हुए किसानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देंगे, उनकी आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details